Teacher Without B.ed: B.ed का झंझट खत्म, अब टीचर बनने के लिए पास करनी होगी ये परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Teacher Without B.ed: B.ed का झंझट खत्म, अब टीचर बनने के लिए पास करनी होगी ये परीक्षा

Itep course

  • ITEP course नया कोर्स बनाएगा शिक्षक, b.ed होगा पूर्ण रूप से बंद

टीचिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है।

आपको बताते चले कि संपूर्ण भारत में अब NEP 2020 लागू कर दी गई है।

जिसके तहत अब B.ED कोर्स बंद होगा।

अब तक स्कूल टीचर भर्ती के लिए सबसे बड़ी योग्यता BEd पास को माना जाता था

लेकिन नए नियम के अनुसार बीएड को खत्म कर दिया जा रहा है।

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के आधार पर एजुकेशन सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

आइए जानते हैं बीएड की जगह अब कौन सी परीक्षा पास करनी होगी।

राजस्थान के सभी यूनिवर्सिटी की नई अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिऐ हमसे जुड़ें:– अभी जुड़े 

B.ed Or ITEP Course 

नई शिक्षा नीति के तहत नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी (NCTE) की ओर से नया प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP course )  लॉन्च किया जा रहा है।

यह कोर्स अगले सेशन से एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा हो सकता है।

क्या है ITEP COURSE

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के आधार पर इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स को लाया गया है।

इसका उद्देश्य स्कूल संरचना के अनुसार शिक्षकों को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों के लिए तैयार करना है।

कितने साल का ITEP COURSE

आईटीईपी कोर्स चार साल की अवधि का होगा। इस कोर्स में 12वीं पास करने के बाद छात्र दाखिला ले सकते हैं।

इसे बीएड से अलग कोर्स बताया जा रहा है। हालांकि इसके सिलेबस बीएड के समान ही हो सकते हैं।

दिल्ली के BRAU University में एडमिशन शुरू हो गया है।

क्या होगा फायदा?

अब तक के नियम के अनुसार, 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरा करना होता था फिर कहीं जाकर बीएड कोर्स करना होता है।

नए नियम के तहत अब ITEP Course के आने से अभ्यर्थि चार साल में ही प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता रखेंगे।

ITEP क्या है? (ITEP Full Form in Hindi)

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के आधार पर प्राइमरी लेवल से हायर एजुकेशन तक काफी सारे बदलाव किए गए हैं।

जिसमें एक बड़ा बदलाव ITEP भी है।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने अभी हाल ही में एक नया कोर्स लागू किया है।

जिसका नाम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) है। इस कोर्स का उद्देश्य स्कूल संरचना के अनुसार टिचर्स को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों के लिए तैयार करना है।

इस कोर्स की मदद से केवल योग्य उम्मीदवार ही शिक्षण पेशे में प्रवेश कर सकता है।

इस कोर्स में काफी सारी चीज़ें सीखने को मिलेगी, जैसे- भारतीय मूल्यों, भाषाओं, ज्ञान, लोकाचार, और आदिवासी परंपरा।

इससे छात्र को शिक्षा और शिक्षाशास्त्र में नवीनतम प्रगति के बारे में भी काफी अच्छी जानकारी मिलती है।

ITEP Course की अवधि

ITEP कोर्स की अवधि 4 साल होगी, जिसमें BA- BEd, BSc- BEd और BCom- BEd जैसे कोर्स चलेंगे।

आईटीईपी का कोर्स NEP 2020 के तहत तैयार किया गया है।

यह कोर्स पुराने 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड BEd कोर्स से अलग है, जिससे विद्यार्थी का 1 साल बचेगा।

जबकि पहले के समय में शिक्षण भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी पाने के लिए 3 साल की ग्रेजुएशन और 2 साल का BEd कोर्स करना पड़ता था,

लेकिन ITEP Course की वजह से अब ऐसा नही होगा।

Important links 

The job vacancyClick here
Other vacancy CLICK HERE 
All india jobs CLICK HERE 
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

1 thought on “Teacher Without B.ed: B.ed का झंझट खत्म, अब टीचर बनने के लिए पास करनी होगी ये परीक्षा”

Leave a Comment