RAS PRE 2024-25 : अब तक 4.40 लाख फॉर्म मिले, 18 अक्टूबर अंतिम तारीख
RAS PRE 2024-25 : अब तक 4.40 लाख फॉर्म मिले, 18 अक्टूबर अंतिम तारीख
5 लाख से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद, 1800 से 2000 सेंटर बनाने पड़ सकते हैं
आरपीएससी की ओर से 2 फरवरी 2025 को आयोजित की
की जाने वाली RAS PRE 2024-25 प्रारंभिक में अभ्यर्थियों की तादाद 5 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है।
अब तक 4 लाख 40 हजार से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं
Download RAS Pre Syllabus:- CLICK HERE
और आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है।
कि इन 2 दिन में आवेदन करने वालों की तादाद 5 लाख से ज्यादा हो जाएगी।
सुरक्षा के मद्देनजर आयोग अजमेर और जयपुर में ही परीक्षा सेंटर बना रहा था,
लेकिन अभ्यर्थियों की तादाद 1 लाख से कम होने से इन दोनों जिलों में बनाए गए।
सेंटरों पर परीक्षा हो भी गई लेकिन आरएएस प्री पिछली बार की तरह अन्य जिलों में भी परीक्षा सेंटर बनाए जाने की तैयारी है।
आयोग ने इस प्री परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का सिलसिला जारी है।
अब तक हुए आवेदनों की तादाद के आधार पर अनुमान है।
कि अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख या इसके पार जाएगी।
ऐसे में परीक्षा सेंटर भी लगभग 2 हजार से ज्यादा बनाए जाने की कवायद की जा रही है।
पिछली बार 46 जिलों में बनाए गए थे।
RAS PRE 2024-25 Notification
2158 सेंटर RAS PRE 2023 परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 6 लाख 96 हजार 964 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे।
इनमें से परीक्षा देने वालों की तादाद 4 लाख 57 हजार 957 थी।
इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के 46 जिलों में कुल 2158 सेंटर बनाए गए थे।
इस लिहाज से इस बार आरएएस प्री में आवेदकों की तादाद कुछ कम रह सकती है।
लेकिन आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा ही माना जा रहा है।
ऐसे में आयोग को 1800 से 2000 परीक्षा केंद्र बनाने पड़ सकते हैं।
अजमेर और जयपुर के अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों में यह सेंटर बनाने होंगे।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आयोग को अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे।
साल-दर-साल बढ़ते जा रहे हैं आरएएस प्री के आवेदन गौरतलब है।
कि आरएएस प्री के लिए आवेदनों की तादाद साल दर साल बढ़ी है।
पिछले पांच साल के आंकड़ों को देखें तो 2 लाख 65 हजार से 6 लाख 96 हजार तक आवेदन हुए हैं।
माना जा रहा है कि आरएएस भर्ती पर्चा आउट प्रकरण जैसे
बड़े कांड होने के बाद इस बार आवेदनों की संख्या घट सकती है।
यदि ऐसा हुआ तो इसका असर अगली परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है।
RAS PRE 2024-25 IMPORTANT LINKS
Syllabus ras pre | Click Here |
Notification | Click Here |
THEJOBVACANCY | Click Here |
official website | Click Here |