Rajasthan Upcoming Vacancy Details: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान एक पद भी रिक्त नही रहेगा, देखें किस विभाग में कितने पदों पर होगी भ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Upcoming Vacancy Details: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान एक पद भी रिक्त नही रहेगा, देखें किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती 

Rajasthan Upcoming Vacancy Details

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का दावा, हाल ही में झालावाड़ प्रवास पर कही थी बड़ी बात।

शिक्षा विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों के लिए कही थी बात।

कहा-‘3 साल में एक भी पोस्ट खाली नहीं रहेगी।

राजस्थान के शिक्षा विभाग में करीब 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद खाली।

जिसमें वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद, कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद,

थर्ड ग्रेड टीचर के 23555 पद,

वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद खाली।

इसके अलावा स्कूलों में प्रिंसिपल के पद भी खाली

स्कूलों में प्रिंसिपल के 7384

वाइस प्रिंसिपल के 7526 पद रिक्त

व्याख्याता के 17285 के पद खाली।

अगर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का दावा हुआ सही साबित, तो नौकरी के लिए बैठे युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात

Rajasthan Upcoming Vacancy details 2024-25

नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी !

प्रदेश में नई सरकार की और से लगातार भर्तियों की घोषणा की जा रही हैं।

लेकिन बड़ी भतियों का लॉकडाउन नहीं खुलने से बेरोजगारों की नौकरी को आस अटकी हुई हैं।

राजस्थान के बेरोजगारों को सबसे ज्यादा शिक्षा, स्वायत्त शासन, गुम्य चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत निगम सहित विभागों की भर्तियों का इंतजार है।

शिक्षा विभाग में पदोन्नति और शिक्षकों का समायोजन नहीं होने की वजह से नई भर्तियों में पेंच उलझा हुआ है।

अकेले शिक्षा विभाग में एक लाख से अधिक पद खाली है, लेकिन एक भी पद की नई विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है।

सरकार ने इस साल बजट में एक लाख पदों पर भर्तियों का दावा किया था।

ऐसे में युवाओं को 28 से अधिक विभागों में होने वाली भर्तियों का इंतजार है।

हालांकि इस साल होने वाली आरएएस, सीईटी सहित अन्य परीक्षाओं से बेरोजगारों को थोड़ी राहत भी मिली है।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Details 

ऐसे में युवाओं को 28 से अधिक विभागों में होने वाली भर्तियों का इंतजार है।

हालांकि इस साल होने वाली आरएएस, सीईटी सहित अन्य परीक्षाओं से बेरोजगारों को थोड़ी राहत भी मिली है।

आरएएस भर्तीः 733 पद

सरकार की ओर से आरएएस भर्ती को हरी झंडी दी जा चुकी है। आरएएस भर्ती की तैयारी में दस लाख से अधिक युवा जुटे हैं।

इस बार 733 पदों पर नई भर्ती होने की संभावना है।

पिछली भर्ती में 972 पद शामिल थे।

सीईटी:

CET 13.26 लाख ने कराया पंजीयन कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी की तैयारी शुरू कर दी है।

सीईटी के लिए इस बार पिछली भर्ती के मुकाबले ज्यादा 13.26 लाख पंजीयन हुए हैं।

खास बात यह है कि इस साल की सीईटी में नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी।

इसके जरिए 10 से अधिक विभागों में नौकरी दी जानी है।

सहकारिता विभाग भर्ती 

सहकारिता विभाग में 700 पदों पर और राजफेड में 50 पदों पर होगी शीघ्र नई भर्ती – सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक।

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान अगले 3 साल में एक पद भी रिक्त नही रहेगा।

शिक्षा मंत्री जी जल्द ही इतने पदों पर भर्तियां निकालकर बेरोजगारों को राहत प्रदान कीजिये-

1st ग्रेड – 7,000 पद

2nd ग्रेड – 10,000 पद

3rd ग्रेड – 35,000 पद

कंप्यूटर अनुदेशक – 4,000 पद

PTI – 3,000 पद

भर्तियों का रोडमैप

पांच साल में भर्ती: 4 लाख

इस साल होनी हैं भर्तीः 1 लाख

भर्तियों का इंतजार: 20 लाख

कितने विभागों में होनी है भर्ती: 28

प्राइवेट नौकरी का दावाः 10 लाख

Rajasthan REET भर्ती NEW update 

तीनों ग्रेड की शिक्षक भर्ती:

नई सरकार ने तीनों ग्रेड में शिक्षक भर्ती कराने की घोषणा की जा चुकी है।

शिक्षा विभाग में एक लाख से अधिक पद खाली है।

बेरोजगारों को व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक सहित अन्य पदों पर भर्ती का इंतजार है।

इन पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश में 15 लाख से अधिक युवा तैयारी में जुटे हैं

चिकित्सा अधिकारी और CHO भर्ती 

नई सीएचओ की भर्ती का दो लाख युवाओं को इंतजार है।

चिकित्सा अधिकारी के 1200 से अधिक पदों के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से बेरोजगारों को राहत है।

नर्सिंग सेक्टर के युवाओं को नई नर्सिंग ऑफिसर, रेडियोग्राफर सहित अन्य भर्तियों का इंतजार है।

चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मचारीः पिछली सरकार के समय शुरू हुई सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया स्थगित हो चुकी है।

ऐसे युवाओं को इस भर्ती की नई गाइडलाइन का इंतजार है।

वहीं प्रदेश में लंबे अर्से बाद होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप: यहां क्लिक करें 

Other vacancy CLICK HERE 
Whatshapp group CLICK HERE 
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Comment