Rajasthan GK Daily Questions Test Number 4 राजस्थान जीके टेस्ट
Rajasthan GK Daily Questions Test Number 4 राजस्थान जीके टेस्ट
राजस्थान Gk के महत्त्वपूर्ण प्रश्न का एक साथ संकलन किया गया है।
दोस्तों आने वाले समय की प्रतियोगिता परीक्षाओं को देखते हुए हमारे टीम द्वारा हमारी टीम द्वारा एक नई सीरीज की शुरुआत की गई है।
जिसमें आपको प्रत्येक विषय के टॉपिक वाइज क्वेश्चन प्रोवाइड किए जाएंगे।
और उनके आंसर भी प्रोवाइड किए जाएंगे।
जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।
RSMSSB CET Exam practice Questions and Answer
प्रतिदिन आपको 100 क्वेश्चन मिलेंगे जो की RSMSSB या RPSC की विभिन्न भारतीयों में पूछे गए हैं।
और उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए जाएंगे जिससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
आगामी सेट भर्ती CET और CET 12th लेवल के साथ पटवारी ग्राम सेवक और अन्य प्रति परीक्षाएं जैसे शिक्षक आने वाले या जिन क्वेश्चन के आने की संभावना ज्यादा है।
प्रश्न संख्या 1 से 43 तक देखें :- यहां क्लिक करें
उन क्वेश्चनों का संकलन हमें एक जगह किया है। जिसको जिससे आपको पढ़ने में और समझने में आसानी होगी।
और उनके विस्तृत व्याख्या सहित उपलब्ध करवाए गए हैं जिन्हें देखकर आप अपनी तैयारी और सुधार कर सकते हैं।
हमने टोटल 10000 प्रश्न ऑन का लक्ष्य रखा है।
यदि आपका सहयोग रहा तो हम इसको आगे भी बढ़ा देंगे प्रतिदिन 200 प्रश्न और उनके आंसर आपको दिए जाएंगे।
Rajasthan 90 Thousand Post Vacancy: प्रदेश में निकाली 90 हज़ार पदों पर होगी भर्ती – CM भजनलाल शर्मा
परीक्षा तक अपनी तैयारी और मजबूत बनाएं और रोजाना के 100 से 150 क्वेश्चन जरूर लगाए।
Question paper Practice SET 4
‘कावडू’ बनाने के लिए कौन प्रसिद्ध है?
(A) उस्ताद लालचन्द
(B)मांगीलाल मिस्त्री
(C) साबिहराम
(D) चम्पालाल
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
2. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) भरतपुर
(B) बयान
(C) हिसार
(D) रेवाड़ी
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
3. निम्नलिखित में से, लोकनृत्य एवं उसके क्षेत्र से जुड़े युग्मों में से कौन सा सही नहीं है?
(A) ढोल नृत्य – जालौर
(B) बम्ब रसिया – बीकानेर
(C) डांडिया नृत्य – मारवाड़
(D) गीदड़ नृत्य – शेखावाटी
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
4. राजस्थान के किस जिले में गिलूण्ड पुरातत्व उत्खनन स्थल स्थित है?
(A) भीलवाड़ा
(C) पाली
(B) राजसमंद
(D) उदयपुर
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
5. सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रथम स्थान पर स्थापित राजस्थान रूफ टॉप सौर संयंत्र में किस स्थान पर है?
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पाँचवें
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
Domestic Data Entry Operator Bharti 2024 :- डाटा एंट्री ऑपरेटर्स भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
6. नौनेरा (नवनेरा) बाँध का निर्माण कार्य चल रहा है-
(A) चम्बल पर
(B) माही पर
(e) कालीसिंध पर
(D) बनास पर
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
7. विश्व युवा दिवस पर राजस्थान सरकार ने किस ‘स्किल एंबेसेडर अवॉर्ड, 2022’ से सम्मानित किया?
(A) राकेश कुमार
(B) सुनील कुमार मोना
(C) श्री भगवान
(D) अशोक यादव
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
8. निम्न में से किस प्रशस्ति के रचयित अत्री और महेश थे?
(A) बिजौलिया अभिलेख
(B) रणकपुर प्रशस्ति
(C) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति
(D) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
9. है- समवर्षा रेखा जो राजस्थान की लगभग दो समान भागों में विभाजित करती।
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 75 सेमी
(D) 100 सेमी
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
10. निम्न में से कौन सी परियोजना राजस्थान में शिक्षा के प्रोत्साहन से संबंधितः है?
(A) जीवनधारा
(C) गुरु-मित्र
(B) लोक जुम्बिया
(D) सरस्वती
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
Rajasthan ROADWAYS Bharti 2024 :- राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
11. सिरोही रियासत ने अंग्रेजों के साथ संधि किस वर्ष में की थी?
(A) 1817 ई.
(B) 1823 ई.
(C) 1818 ई.
(D) 1825 ई.
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
12. भारतीय विधानपत्तन प्राधिकरण की उड़ान प्रशिक्षण संगठन नीति के तहत.. में एक नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमी खोली जानी है।
(A) कोलाना, झालावाड़
(B) नाल, बीकानेर
(C) किशनगढ़, अजमेर
(D) लालगढ़, श्री गंगानगर
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
13. निम्न में से बीकानेर का स्थापना दिवस कौन सा है?
(A) कृष्ण जन्माष्टमी
(B) शीतलाष्टमी
(C) अक्षय तृतीया
(D) राम नवमो
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
14. सीताबाड़ी मेला मुख्यतः जनजाति से सम्बन्धित है।
(A) गिरासिया
(B) सहरिया
(C) भोल
(D) मीना
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
15. – आयु वर्ग की बालिकाओं ‘स्कूल पधारो जैसाणे री लाडली’ योजना ने को लक्षित किया है।
(A) 5 से 8 वर्ष
(B) 10 से 18 वर्ष
(C) 3 से 6 वर्ष
(D) 5 से 9 वर्ष
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024: जेल प्रहरी 12000 पदों पर भर्ती
16. कृष्ण मृग अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) तालछापर
(C) रणथम्बीर
(B) सुजानगढ़
(D) कुम्भलगढ़
उत्तर देखें :- यहां क्लिक करें
17. राजस्थान में बायो-मास ऊर्जा के उत्पादन हेतु विशाल संभावनायें किस कारण से है?
( A) मरुस्थलीय भूखंड
(B) प्रत्यक्ष सूर्य किरणें
(C) वन
(D) मूखी लकड़ियां (सरसों की लकड़ियां) एवं पशुधन