Masked Aadhar Card : मास्कड आधार कार्ड के फायदे और डाउनलोड करने का तरीका यहां से देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Masked Aadhar Card डाउनलोड करने का तरीका यहां से देखें

Masked Aadhar Card

Masked Aadhar Card :- आज के समय में आधार कार्ड पहचान वेरिफिकेशन का मुख्य स्रोत माना जाता है।

ऐसे में आधार कार्ड का प्रयोग हर जगह किया जाना आम बात हो गई है।

लेकिन कई बार पहचान वेरिफिकेशन के बहाने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

होटल इत्यादि जगह आईडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए मूल आधार कार्ड का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

इसके लिए uidai द्वारा masked आधार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

जिसकी जानकारी नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

राजस्थान से जुड़ी सभी भर्तियों एवं सरकारी योजनाओं की लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले एवं सबसे सटीक प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थी हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प ग्रुप और टेलीग्राम चैनल की डायरेक्ट लिंक ऊपर पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

Masked Aadhar Card Details

आज के समय में आधार कार्ड का प्रयोग एवं गलत इस्तेमाल दोनों आम बात है।

इसलिए कहीं भी अपना आधार कार्ड देने से पहले सोचना चाहिए।

ऐसे में धांधली को रोकने के लिए मास्कड आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसमें आपके आधार नंबर के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे।

एवं आपका फोटो भी मास्कड आधार कार्ड पर उपलब्ध होगा।

जिससे आपके पहचान वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

एवं आपके आधार नंबर भी सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे।

तथा इस आधार कार्ड का प्रयोग किसी भी सरकारी योजनाओं हेतु नहीं किया जा सकेगा।

इससे आपके आधार कार्ड के किसी भी प्रकार की धांधली होने की संभावना नगण्य हो जाएगी।

सभी के लिए मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट भी नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

जिसकी सहायता से आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Download Masked Aadhar Card

Masked Aadhar Card Uidai की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  • Visit the UIDAI Website.
  • Navigate to “Download Aadhaar” from the myAadhaar page.
  • Enter Aadhaar Number and Captcha.
  • Receive and enter the one-time password( OTP) sent to your linked mobile number.
  • Check “Do you want a masked Aadhaar?” and click “Verify & Download.”
  • Retrieve the downloaded masked Aadhaar from your computer’s downloads section.
  • Open the document using a password (first 4 letters of name + birth year)

इस प्रकार उपर दी गई प्रक्रिया से आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह डाउनलोड करने के लिए आपको कोई शुल्क अदा नहीं करनी होगी।

UIDAI द्वारा सभी नागरिकों को यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की गई है।

Masked Aadhar Card Important Links

Official Website  Click Here
The Job Vacany  Click Here
Download Masked Aadhar Card  Click Here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Comment