Krshak Upahhar Yojana: राजस्थान सरकार की नई स्कीम मंडी में धान बेचने पर किसानों को मिलेंगे 10 हज़ार से 2.5 लाख तक पुरस्कार 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Krshak Upahhar Yojana: राजस्थान सरकार की नई स्कीम मंडी में धान बेचने पर किसानों को मिलेंगे 10 हज़ार से 2.5 लाख तक पुरस्कार 

Krshak Upahhar Yojana

कृषि विपणन व्यवस्था को भूमण्डलीकरण की कृषि बाजार चुनौतियों से मुकाबले के लिए सक्षम बनाना होगा।

कृषि विपणन की आधुनिकतम वैज्ञानिक सोच को दूरस्थ खेतों तक पहुंचाना होगा।

इसमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि धरती पुत्र खून पसीना एक करने पर भी ठगा नहीं जाए।

कृषक उपहार योजना इसी दिशा में मंगल ध्वनि है।

राज्य की विभिन्न कृषि उपज मण्डियों के प्रांगण किसानों को कृषि उपजों के प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य दिलाये जाने की दृष्टि से उपयुक्त प्लेटफॉर्म है।

जहां किसानों की रात-दिन कडी मेहनत से की गयी पैदावार का E-Nam पर खुली निलामी से विक्रय होता है।

किसानों की कृषि जिन्सों के E-Nam पर विक्रय हेतु प्रोत्साहन स्वरूप कृषक उपहार योजना को पूर्व में संचालित योजना से संशोधित स्वरूप में पुनः प्रारंभ किया गया है।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

कृषक उपहार योजना

कृषक की शोषण से मुक्ति कृषकों को उनके द्वारा उत्पादित कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने

तथा विभिन्न प्रकार के शोषण से मुक्ति दिलाने में कृषि विपणन से जुडी कृषि उपज मण्डियां महत्वपूर्ण संस्थाएं है।

कृषकों का मण्डियों से जुड़ाव बढ़ाया जाकर विपणन व्यवस्था का और अधिक सुदृढीकरण किया जाना है।

कृषकों की सहभागिता

कृषि विपणन व्यवस्था को गतिशील स्वरूप देने के लिए रचनात्मक प्रयास कर कृषकों की प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य के माध्यम से आय में वृद्धि की जानी है।

“कृषकों की सहभागिता” को उत्तरोतर गतिशील बनाये रखने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कृषि विपणन निदेशालय द्वारा 01 अक्टूबर 2021 से “कृषक उपहार योजना” का संचालन किया जा रहा है।

लाभान्वितों में छोटा किसान भी

यह योजना छोटे किसानों से लेकर उस हर विक्रेता व्यक्ति के लिए है जो मण्डी में आकर अधिघोषित कृषि जिन्सों की बिक्री करता है।

उपहार कूपन

Unique Number of sale slip के आधार पर उपहार कूपन नम्बर Digital message द्वारा संबंधित को प्रेषित किया जावेगा।

उपहार कूपन Online Software के माध्यम से जारी किये जायेगे।

पुरस्कृत कृषक

पुरस्कृत व्यक्ति को परिणाम की घोषणा के समाचार पत्रों में प्रकाशन की तिथि से 30 दिवस में सम्बन्धित मण्डी समिति अथवा क्षेत्रीय संयुक्त/उप निदेशक,

कृषि विपणन विभाग अथवा निदेशक, कृषि विपणन विभाग को

लॉटरी के स्तर अनुसार संबंधित कार्यालय में अपनी पहचान सहित आवेदन करना होगा।

Krishak Uphar Yojana- Process

योजना अवधि में किसी भी कृषि उपज मण्डी समिति में अधिसूचित कृषि जिन्सों के E-Nam पर बेचान करने पर बेचने वाले किसान को विक्रय पर्ची पर E-Nam पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क उपहार कूपन जारी किया जावेगा।

निःशुल्क जारी कूपनों पर निर्धारित तारीख को इनामी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें निम्न पुरस्कार दिये जायेंगेंः

पुरस्कार कैसे प्राप्त करें-

कृषि उपज को E-Nam पोर्टल के माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर विक्रय कर लाभ कमायें।

कृषक को E-Nam पोर्टल के माध्यम से विक्रित कृषि जिन्स की जारी विक्रय पर्ची पर ही उपहार कृपन देय होगा।

योजना के संबंध में उत्पन्न विवाद /संशय का निस्तारण/निर्णय निदेशक, कृषि विपणन विभाग द्वारा किया जायेगा, जो अन्तिम होगा।

कृषक उपहार योजना के न्यायिक विवाद का निस्तारण का न्यायिक क्षेत्र न्यायालय निदेशक कृषि विपणन विभाग,

जयपुर को होगा तथा पारित निर्णय अन्तिम होगा, जिसें मानने के लिए संबंन्धित पक्षकार बाध्य होगें।

IMPORTANT LINKS

Website Click Here 
Thejobvacancy Cl ick Here 
Notification Click Here 
Apply link Click Here 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Comment