CET 12th Level Guideline:CET के 5 नए नियम लागू परीक्षा से पहले जरूर देखें नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर
CET 12th Level Guideline:CET के 5 नए नियम लागू परीक्षा से पहले जरूर देखें नहीं मानें तो परीक्षा से बाहर
सेट 12th लेवल भर्ती का आयोजन 22 अक्टूबर से करवाया जा रहा है।
जिसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है।
जिसका सभी विद्यार्थियों को या परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छे से ध्यान होना चाहिए।
अन्यथा आपकी एक गलती की वजह से आपको परीक्षा पेपर से बाहर किया जा सकता है।
आपकी सुविधा के लिए हमने सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन तथा ज्यादातर परीक्षार्थियों द्वारा जिन टॉपिको पर गलती की जाती है।
उनका संकलिन एक जगह कर दिया है।
आप ध्यान से इसको पड़े और एग्जाम देने से पहले इन गाइडलाइन को पालन जरूर करें।
IMPORTARN CET 12th Level Guideline
1.) अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें।
ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें।
परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा।
एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
Download Notification:- CLICK HERE
2.) परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी।
आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड,
पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र में से कोई एक से मिलान किया जावेगा।
3.) उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु
2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो(जो Merge, Morphed एवं Tampered किया
हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो।
सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें।
इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
4.) परीक्षार्थी पश्न-पत्र को हल करने से पहले प्रश्न पुस्तिका और OMR की जाँच कर यह सुनिश्चित करते कि प्रश्न-पुस्तिका एवं OMR उत्तर पत्रक की क.स. समान है।
4th Grade employe Recruitment:- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 60,000 पदो पर भर्ती के पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि की जानकारी
तथा प्रश्न पुस्तिका के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित है।
सभी पृष्ठों पर सारे प्रश्न मुदित है किसी प्रकार की भिन्नता / विसंगति के मामले में तुरंत
अभिजागर को रिपोर्ट की जावे परीक्षा प्रारम्भ होने के पाँच मिनट बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
इसके लिए अभ्यर्थी स्वंय उत्तरदायी होगा।
5.) परीक्षार्थी केवल नीले पेन का प्रयोग कर OMR/उत्तर पत्रक की दूसरी प्रति (Carbon Copy) पर स्पष्ट प्रभाव (Impression) डालने के लिए बबल/सर्किल को गहरा (Darken)
करने के लिए उचित दबाव (Appropriate Pressure) के साथ भरें।
ताकि दूसरी प्रति पर स्पष्ट प्रभाव आ सके।
परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्य/गोले दिए जायेंगे।
CET 12th Level Guideline
6.) पहले चार विकल्प/गोला A,B उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचया विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा।
अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात
पहले चार में से जोवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा।
यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचया विकल्प/गोले ‘E’ को गहरा करना होगा।
7.) 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा
नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
8.) परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहयान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/Biomatrics Device)
से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा।
Google Work From Home : Google पर घर बैठें काम करें और कमाए 50 से 60 हजार रुपए महीने
इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें। परीक्षा केन्द्र में
आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
अतः घड़ी पहनकर नहीं आयें।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा
किसी प्रकार का पैन पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री /पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच,
कैलकुलेटर, तस्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,
ईयरफोन माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल,
किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
परीक्षार्थी के CET 12th Level में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड:-
ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें।
ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
1. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन / कुल आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैष्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।
2. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज हवाई चप्पल/स्वीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रक्ड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
3.) परीयों को पूरी वास्तीकर में बड़े बटन, मेटल बटन किसी प्रकार के बीजागा फूल आदि लगा करने की नहीं होगी।
4.) परीक्षार्थी लाल/काम की पतली भूतियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात कथा अन्य प्रकार की पूनिया, कान की बाली (Earring), अंगूर्ती, बासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
CET 12th Level Guideline
5.) परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की भी धूप का मानन गगण्डा/ताबीज, पौय/हैट, रकर, स्टील, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल
नहीं होवे जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
6.) गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिषत्र क्रमांक 27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04 12.2019 की अनुसार सिख धर्म के
अभ्यर्थियों को कडा कुकृमाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को पारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये।
किन्तु कृपाण छोटी साइल की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी।
इस धर्म के अभ्भर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दी 15 min पूर्व उपस्थित होना होगा।
एवं यदि सक्रीनिंग के दौरान किसी सिख द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण
(Suspected Device) जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
7.) यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो
तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
CET 12th Level Guideline परीक्षार्थी हेतु अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु-
परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी।
परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जायेंगी।
प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित (रु. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।
परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित
परीक्षा समन्ययक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे, से सम्पर्क किया जा सकता है।
परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें।
बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जाये।
IMPORTANT LINKS CET 12th Level Guideline
Offical Website | Click Here |
Notification | Click here |
THEJOBVACANCY | Click Here |
Reet new vacancy | Click Here |
All india jobs | Click Here |